महाराजगंज, जून 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़िला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अपना निजी भवन मिल गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नित्यानंद ने डिप्टी सीएमओ व सदर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की मौजूदगी में सरकारी भवन का उद्घाटन किया। एएनएम संजुला भारती ने बताया कि इस केन्द्र के जरिए करीब साढ़े चार हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इस केन्द्र पर हर गुरुवार को क्लीनिक दिवस मनाया जाएगा। मरीजों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, सिफलिस आदि की जांच की सुविधा मिलेगी। गर्भवती महिलाओं की जांच और फालोअप भी किया जाएगा। इस अवसर पर बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, पुटुन भारती, सरिता, रीता देवी, ऊषा देवी तथा संगीता देवी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...