घाटशिला, अगस्त 20 -- गालूडीह, संवाददाता। आयुष्मान आरोग्य केंद्र सालबनी के बांधडीह में (एनक्यूसीटी) राष्ट्रीय स्तर गुणवत्ता जांच की टीम ने मंगलवार को केंद्र का निरीक्षण किया। टीम में विशेषज्ञ देवेन्द सिंह गुलजार (छतीसगढ़) और दीप्ति शुक्ला (लखनऊ) शामिल थे। इस दौरान उन्होंने ओपीडी सेवाएं, नि:शुल्क जांच, दवाइयों की सुविधा, प्रसव पूर्व देखभाल और प्रसव सुविधा, नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण सेवाएं, परामर्श और देखभाल सेवाएं और योग और वेलनेस की सुविधाएं की जानकारी ली। वहीं, उन्होंने ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, ऑक्सीमीटर रूम, मेंटेनर और चाइल्ड हेल्थ रूम, जेनरल वार्ड, दवाई रूम सहित लैब का निरीक्षण किया और उपकरण सहित दवाइयां देखीं। इसके साथ ही उससे संबंधित कुछ बातों की जानकारी ली। टीकाकरण के रिएक्शन के बारे में सीएचओ कल्याणी महतो से पूछताछ की। इसके बाद ल...