घाटशिला, अगस्त 21 -- गालूडीह। ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त को लेकर सरकार हर पंचायत में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिला रही है अगर स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहे तो ग्रामीणों का इसका लाभ कैसे मिल सकेगा।हम बात कर रहे हैं उल्दा पंचायत चंदरेखा,कोडासाई आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जहां गुरूवार को मरीजों के द्बारा 2 घंटा बैठने के बाद भी सीएचओ नहीं पहुंचे। मरीज रचना मुर्मू,मानकू मुर्मू,रामस्य सोरेन,लक्ष्मी हेम्बम,संजना मुर्मू जमुना मुर्मू और उर्मिला ने कहा कि विगत 2 घंटा से डाक्टर कि इंतजार कर रहे हैं पर डाक्टर नहीं आया हमलोग दुर दुर से आए हैं।केंद बंद पड़ा हुआ है।केंद के बाहर कोई सुचना पट नहीं है और ना ही डाक्टर का कोई मोबाइल नंबर ही है। मरीज निराश होकर वापस घर लोट गया।केंद में चारदीवारी नहीं झाड़ी जंगल भरा ह...