मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- करहल। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड उ.प्र. की असेसमेंट टीम ने शुक्रवार को ग्राम नाकऊ स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सेवाओं का आंकलन किया। सीएचओ अर्चना, एएनएम सरिता सहित समस्त आशा का इंटरव्यू लिया और सभी व्यवस्थाओं की बारीकियों से जांच की। असेसमेंट टीम में शामिल डा. रविंद्र कुमार व डा. राजेश कुमार ने सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक आरोग्य मंदिर में रहकर व्यवस्थाओं की जांच की। आरोग्य मंदिर भवन, उपलब्ध उपकरण, दवाइयां, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण एवं स्टाफ के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। पाई गई कमियों की जानकारी संबंधित स्टाफ को दी व सुधार के निर्देश दिए। केंद्र पर आने वाली मरीजों व लाभार्थियों से भी बातचीत की और जाना कि उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। मरीजों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संतोषजनक उत...