गिरडीह, मार्च 8 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के ग्राम धुरगड़गी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। साथ में जन औषधि दिवस मनाया गया। अध्यक्षता स्थानीय मुखिया झरी महतो ने की। बताया गया कि शिविर प्रत्येक माह की 21 तारीख को लगाई जाएगी। हेल्थ मेला शिविर में एएनसी, बीपी, शुगर हीमोग्लोबिन सहित कई तरह की जांच की गई। सीएचओ देवानंद ने कहा कि शिविर में धात्री एवं गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच की व्यवस्था होगी। स्वास्थ्य मेला में दूर-दूर से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम को लेकर जिला परिषद कुमारी प्रभा वर्मा, तारा मुखिया पति लक्ष्मण महतो, सहिया कांति देवी, सरिता वर्मा, शकुन्तला देवी, नुरेसा खातून, पिंकी कुमारी, बीणा देवी, सहयोगी जगदंबा प्रसाद वर्मा, नरेश वर्मा, राकेश वर्मा, सु...