लातेहार, सितम्बर 11 -- बारियातू,प्रतिनिधि। बारियातू-बारीखाप एनएच 22 किनारे बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में डीएमएफटी फंड से आयुष्मान आरोग्य मंदिर टेली कंसल्टेशन व ओपीडी सेवा का शुभारंभ बुधवार को किया गया। टेली कंसल्टेशन व ओपीडी सेवा का शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उप विकास आयुक्त सैय्यद रिजाद अहमद ,सीएस राजमोहन खलखो ,बीडीओ अमित कुमार पासवान,सीओ कोकिला कुमारी,जीप अध्यक्ष पूनम देवी,उपाध्यक्ष अनिता देवी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर किया। इसके पश्चात उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये डीएमएफटी फंड से लास्ट माइल केयर प्रा़ लिमिटेड के साथ एमओयू कर चाइल्ड,स्त्री रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। व्यवस...