भागलपुर, दिसम्बर 21 -- बिहपुर संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर जयरामपुर को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के अंतर्गत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिलाधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, परिवार नियोजन कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन, स्वच्छता व्यवस्था में निरंतर सुधार, मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के कारण यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इस दौरान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट, बीसीएम शमशाद आलम, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकार...