घाटशिला, सितम्बर 22 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था कर रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, कैंसर, एनीमिया, टी बी आदि की जांच की गई। गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच,बच्चों के टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई। बताया गया की यह अभियान ग्रामीण इलाकों की महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को नई दिशा देगा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अक्सर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है।इस तरह के विशेष अभियान से न केवल जांच और इलाज की सुविधा उन तक पहुंचेगी बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। स्वस्थ नारी ही परिवार की नींव होती है और जब परिवार स्वस्थ होगा तभी समाज और देश मज...