महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिटी। एसीएमओ संग दो डिप्टी सीएमओ ने बुधवार को आरोग्य मंदिर चौतरवा सहित तीन आरोग्य मंदिर व एक एएनएम सेंटर का निरीक्षण किया। चौतरवा आरोग्य मंदिर में प्रसव की जगह गंदगी की अंबार देख नाराजगी जाहिर कर सीएचसी अधीक्षक फरेंदा को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। परसिया खुर्द आरोग्य मंदिर से अनुपस्थित सीएचओ से स्पष्टीकरण तलब किया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार संग डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर चौतरवा पहुंचे। आरोग्य मंदिर में डिलेवरी प्वाइंट से लेकर परिसर में गंदगी की अंबार देख अधिकारी भड़क गए। कहा कि गंदगी से स्पष्ट हो गया है कि सेंटर पर रात्रि विश्राम नही किया जा रहा है। डिलेवरी प्वाइंट होने के बावजूद दो मा...