चंदौली, जून 18 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत कटेसर गांव में पंचायत भवन के बगल में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर /सब सेंटर को चोरों ने बीते मंगलवार की रात खंगाल दिया। चोर सब सेंटर से इनवर्टर, बैटरी, कूलर, फ्रिज सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गई। सुबह जब सब सेंटर ताला खुला देखे ग्रामीण को आशंका होने पर मौके पर गए। वहां सेंटर का कमरों ताला खुला हुआ था। बाकी सामान बिखरा हुआ था। इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ने पुलिस चौकी जलीलपुर को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...