लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता महबूबगंज में खुला नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर संकरी गली में स्थित है। यहां रोगियों को पहुंचने में दिक्कतें होती हैं। क्षेत्रीय पार्षद ने इस केन्द्र को अम्बरगंज में शिफ्ट किये जाने के लिये सीएमओ डॉ. एनबी सिंह को पत्र लिखा है। अम्बरगंज के पार्षद सबा अहसन का कहना है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर अम्बरगंज में खोला जाना था, लेकिन महबूबगंज में खोला गया है। यह भवन मानक के अनुरूप नहीं है। यह केन्द्र 12 फीट संकरे रास्ते में स्थित है। इसके पास टीबी अस्पताल होने की वजह से यहां रोगी नहीं जाते हैं। ऐसे में इस केन्द्र को अम्बरगंज में शिफ्ट किया जाए। ताकि यहां के लोगों को नजदीक उपचार मिले सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...