रांची, जून 25 -- रांची, संवाददाता। नगर निगम में बुधवार को सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी की अध्यक्षता में सिटी कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनंद शेखर ने बताया कि 15वें वित्त आयोग मद से रांची नगर निगम क्षेत्र में कुल 37 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जाना। जिसमें 25 केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, शेष 12 केंद्र का संचालन प्रारंभ किया किया जाना है। इन केंद्रों के लिए ऐसे वार्ड या जगहों का चयन किया जाना है। जहां पहले से अटल क्लीनिक, आयुष्मान आरोग्य मंदिर या शहरी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र का संचालन न हो। इसके अलावा बैठक के दौरान परिवार नियोजन पखवारा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की गयी। साथ ही अनेमिया मुक्त भारत को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग से सहयोग पर चर्चा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...