बिजनौर, अक्टूबर 9 -- आयुष्मान आरोग्य मंदिर कृष्णा रामपुर को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र मिला है। प्रभारी चिकित्सक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है, जिसमें उच्चतम स्तर की चिकित्सा साफ- सफाई, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, उपकरणों की स्थिति, उपचार की प्रक्रिया और रोगियों की संतुष्टि शामिल है। साथ ही मानक संचालन प्रक्रियाओं के पालन की भी जांच की जाती है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा तीन अक्तूबर 2025 को ऑनलाइन असेसमेंट किया गया था जिसमें 12 सर्विस पैकेजों के तहत यहां तैनात सीएचओ, एएनएम और आशा संगिनी आदि का इंटरव्यू लिया गया था। इसमें 87.13% अंक अर्जित कर मंडल मुरादाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनको 1 लाख 26 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...