प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- कुंडा। कालाकांकर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुरस्सापुर का नेशनल क्वालिटी इश्योंरेंश स्टैडर्ड (एनओएसी) का वर्चुअल असेसमेंट हुआ। असेसमेंट के दौरान डॉ. जैमिन पंड्या ने चेकलिस्ट के अनुसार सभी मानकों का गहन एवं सूक्ष्म परीक्षण किया। असेसमेंट की बेहतर तैयारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं एएनएम के कार्यों की सराहना की। अधीक्षक डॉ. राजीव द्विवेदी ने बताया कि इस उपलब्धि में कुंडा सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी, बीसीपीएम आशीष दुबे का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...