पलामू, दिसम्बर 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विश्रामपुर प्रखंड के कधवन आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मंगलवार को एनक्वास आकलन किया गया। आकलन में एक्सटर्नल के रूप में गैर सरकारी के रूप में डॉ एस अशोक कुमार वही सरकारी के रूप में डॉ सूरज रामकृष्णा उपस्थित थे। दोनों एक्सटर्नल ने केंद्र के आकलन के दौरान प्रेग्नेंसी के दौरान देखभाल एवं बच्चों के जन्म से संबंधित स्थिति, बच्चो एवं युवाओं को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, परिवार नियोजन,गर्भनिरोधी सेवाएं , प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवा सामान्य संचारी रोग की व्यवस्थाएं , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों की स्थिति के साथ गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग सुरक्षा के उपाय समेत अन्य मापदंडों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। मौके पर सदर अस्पताल प्रबंधक सुनीत श्रीवास्तव, सीएचओ कुजू कुमारी, एएनएम नीलम ...