रांची, अगस्त 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। किशोर-किशोरियों में स्वस्थ व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को राज्य भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 'उमंग दिवस' का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड की ओर से 10 से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए यह कार्यक्रम पहली बार यह आरम्भ हो रहा है। इसकी तैयारियों, जागरुकता और समन्वय को लेकर सोमवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान सभागार में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कन्सल्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएचएम, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के किशोर शक्ति को सही दिशा और अच्छा मार्गदर्शन देने में सकारात्मक भूमिका अदा करेगा। किशोरावस्था काफी महत्वपूर्ण हो...