बहराइच, जुलाई 6 -- तेजवापुर। सीएचसी अधीक्षक तेजवापुर डॉ.अभिषेक अग्निहोत्री ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर मोगलहा का निरीक्षण किया। अभिलेख व स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाया गया। सीएचओ को 12 बजे के बाद क्षेत्र में कैम्प कर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों व अन्य पात्र लोगों को शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हेतु निर्देश दिया। इसके बाद आयुष्मान आरोग्य मन्दिर मोगलहा का निरीक्षण किया। यहां भी कुछ अभिलेख व स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाए गए। इसके अलावा ताहिरपुर गांव में टीकाकरण का निरीक्षण कर वैक्सीन, दवाएं आदि चेक किया। पात्रों को विभाग की योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्देश दिया। बीसीपीएम रोहित वर्मा, एएनएम राधा देवी, आशारामा मौर्या आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...