बहराइच, जुलाई 17 -- तेजवापुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेजवापुर के अंतर्गत टेंडवा बसंतापुर व हुसैनपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर गुरुवार को ट्रिपल ए की बैठक हुई। सीएचओ ने एएनएम व आशा कार्यकर्ता के साथ बैठक की। बैठक में सीएचओ प्रतीक्षा सिंह व निधि ने गोल्डेन कार्ड, टीकाकरण,आशा डायरी, दस्तक अभियान,आभा आईडी, संस्थागत प्रसव समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने आशाओं को काम करने पर जोर दिया। इस मौके पर एएनएम संध्या कुमारी, स्वाती, पंकज,संतोष,सुमन, उर्मिला,मीना,ज्ञानवती, भुनेश्वरी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...