नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत 200 डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की है। जल्द ही संविदा पर इन डॉक्टरों की नियुक्ति हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इन डॉक्टरों की नियुक्ति आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में की जाएगी। इन डॉक्टरों की नियुक्ति होने से दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या बढ़ सकेगी। पीएम-एबीएचआईएम के तहत दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाना है। दिल्ली में इस योजना की शुरुआत होने के बाद से अब तक दिल्ली सरकार 319 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ कर चुकी है। इसमें से 81 आयुष्मान आरोग्य मंदिर अभी पिछले बुधवार को ही शुरू किए गए हैं। योजना के अनुसार...