विकासनगर, जुलाई 29 -- तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरास्वा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एएनएम सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले एक माह से फार्मासिस्ट, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य कर्मचारियों के नदारद रहने का आरोप ग्रामीणो ने लगाया है। मंगलवार को बुरास्वा के ग्रामीणों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एएनएम सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले जड़ दिए। उन्होंने अस्पताल व कार्यालय की वीडियो बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। ग्रामीण गंभीर सिंह, नवनिर्वाचित निर्विरोध प्रधान आशीष वर्मा, जगमोहन सिंह रावत, साजन रावत, मनिंदर रावत, बिजेंद्र रावत, महावीर सिंह रावत, रघुवीर सिंह रावत, यशपाल भारती, गोपाल दास, वीरेंद्र, खजान रावत आदि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत बुरास्वा में स्वास्थ्य सेवाओं और ...