नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा देने के लिए दिल्ली सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने के लिए 968 स्थानों का चयन किया। जल्द ही 171 के लिए भी स्थान तय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, वय वंदना स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अस्पताल संरचनात्मक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा और इन्हें शुरू करने पर मंथन किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि राजधानी के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण, किफायती और समय...