मुरादाबाद, फरवरी 22 -- सत्तर साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान योजना के दायरे में लिए जाने के बाद इलाज की जरूरत वाले सभी मरीजों का हाथों हाथ आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज शुरू करने की हिदायत योजना के अंतर्गत नामित सभी अस्पतालों को जारी हुई है। ऐसे कई मरीजों का कार्ड बनने में फर्जीवाड़े की हिस्ट्री आड़े आ रही है। स्वास्थ्य विभाग स्थित आयुष्मान प्रकोष्ठ पर रोजाना कई ऐसे मामले पहुंच रहे हैं। पूर्व में सत्तर वर्ष से कम उम्र होने व आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की सूची में नाम नहीं होने के बावजूद जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड कथित फर्जी तरीके से बना दिया गया था। अब उम्र सत्तर साल हो जाने पर योजना के अंतर्गत पात्रता मिल जाने के चलते कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू करने पर उनका आधार ब्लॉक होने की समस्या आ रही है। आयुष्मान...