मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। सत्तर साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए के निशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। यह सुविधा मिलने के लिए लोगों की तरह उनका नाम आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की सूची में शामिल होने की कोई शर्त नहीं है। सत्तर साल का होते ही कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ मिलने का पात्र हो जाएगा। सत्तर प्लस के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि सामने आई है वह यह कि जनपद में इस आयु वर्ग के 99 फीसदी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि सत्तर साल की उम्र पूरा होने पर हर व्यक्ति इस योजना का लाभ मिलने का पात्र बन रहा है। इसलिए इस उम्र के लाभार्थियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। वर्तमान में जन...