उन्नाव, अक्टूबर 30 -- उन्नाव। आयुष्मान भारत योजना से जुड़े लाखों मरीजों की सुविधा के लिए डिजिटल पहल शुरू की गई है। 'सारथी' मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से मरीज अपने नजदीकी आयुष्मान-पैनल अस्पतालों की पूरी जानकारी अपने फोन पर प्राप्त कर सकेंगे। यह ऐप मरीजों को अस्पताल खोजने, उपचार पैकेज जानने व आयुष्मान कार्ड की स्थिति जांचने जैसी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। इसमें 14 प्राइवेट, 19 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। योजना के तहत जिले में 17,37,986 जरूरतमंदों का गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष अबतक करीब 9.70 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके साथ ही 29 नवंबर 2024 को आयुष्मान वय वंदना योजना के जरिए 70 दशक पार कर चुके बुजुर्गों के भी गोल्डेन कार्ड बनाए जा रहे हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है क...