मुरादाबाद, अप्रैल 13 -- प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान योजना के लाभार्थी मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करने पर अस्पतालों की तरफ से आनाकानी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। योजना के अंतर्गत नामित अस्पतालों के संचालक मरीजों का इलाज निशुल्क होने के बाद सरकार की तरफ से इसका पेमेंट नहीं मिलने का हवाला दे रहे हैं। निजी चिकित्सकों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की तरफ से भी यह मुद्दा शिद्दत के साथ उठाया गया है। अस्पताल संचालक चिकित्सकों का कहना है कि अत्यंत मामूली लिपिकीय त्रुटि होने पर मरीज के इलाज का अस्पताल को मिलने का पेमेंट रोका जा रहा है और इस तरह की शिकायतों के निवारण के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठकें नहीं होने से दिक्कतें बढ़ रही हैं। महानगर स्थित एपेक्स अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.मगन मेहरोत्रा ने बताया कि पिछले कुछ...