कोडरमा, जून 29 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चित्रगुप्त नगर, तिलैया थाना क्षेत्र की आयुषी चावला की रहस्यमय मौत का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। मृतका की मां सीमा देवी द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को भेजे गए मेल के बाद आयोग ने 20 जून को मामले का संज्ञान लिया है। इसकी जानकारी स्वयं मृतका की मां ने साझा की है। आयुषी की मां का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने आयुषी के कथित बॉयफ्रेंड हर्ष सोनकर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। पीड़िता के परिवार की मांग है कि आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो और गहन पूछताछ की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे मामला आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का हो या हत्या का, दोनो...