कोडरमा, जून 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में हुए 26 वर्षीय आयुषी चावला की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में मृतका की मां सीमा देवी ने एसपी से शनिवार को मुलाकात की। मां न कहा कि उनके परिवार को तिलैया थाना की पुलिस पर भरोसा नहीं है। कथित आरोपी हर्ष सोनकर को थाना से छोड़े जाने पर कई तरह की बातें रखीं। पूरे मामले को लेकर सीमा देवी ने शनिवार को एसपी अनुदीप सिंह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। सीमा देवी ने एसपी को बताया कि आरोपी हर्षदीप सोनकर को हिरासत में लेकर पुलिस ने छोड़ दिया, जबकि आयुषी की मौत के बाद कई सबूतों को आरोपी ने झाड़ी में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने खुद बरामद किया। जयराम महतो ने किया ट्वीट, जांच की मांग इधर, इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डुमरी विधायक टा...