संभल, अक्टूबर 12 -- संभल। प्रदेश स्तर पर आयोजित 69वीं माध्यमिक विद्यालय जूडो एवं कुश्ती प्रतियोगिता में मुरादाबाद मंडल की बेटियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ गोल्ड मेडल जीते, बल्कि अपने जिले, मंडल और स्कूल का नाम भी पूरे प्रदेश में रोशन किया। त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल एवं कन्या गुरुकुल कल्याणपुर की आयुषी सागर (14 वर्षीय) और तराना जहां (19 वर्षीय) ने इस प्रतियोगिता में जबरदस्त खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयुषी ने कुश्ती और जूडो दोनों में गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जबकि तराना ने जूडो में गोल्ड और कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतकर सभी का दिल जीत लिया। आयुषी ने माध्यमिक बालिका वर्ग में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी फुर्ती और ताकत से विरोधियों को चौंका दिया। वहीं सीनियर बालिका वर्ग में खेलते हुए तराना ने भी अपनी मेहनत और लगन से साबित कर दिया कि...