आगरा, अप्रैल 13 -- 19वीं जिला वुशु प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि संजय नारंग, विशिष्ट अतिथि पूजा तोमर, पूजा शर्मा ने फाइट शुरू कराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत जिला वुशु संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव उमेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में आगरा के दो दर्जन से अधिक स्कूल व 8 फाइट क्लब प्रतिभाग कर रहे हैं। शाहगंज स्थित होली लाइट स्कूल में शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन होली लाइट पब्लिक स्कूल, सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, बीडी कॉन्वेन्ट स्कूल, डॉ. एमपीएस बर्ल्ड स्कूल, सेंट एन्ड्रूज स्कूल, आरके फाइट क्लब के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़त बना ली। अपने-अपने भारवर्गों में जीत के साथ खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले दिन आयुष सिंह, सक्षम, कीर्ति, मानसी सिकरवार, हर्षिता, ...