मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 100 बिहार सीनियर वीमेंस व मेंस रैंकिंग बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2 सोमवार को आरडीएस कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार व डॉ. एके. दास ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया, फिर बैडमिंटन खेलकर मैच की शुरुआत की। पहले दिन मेंस सिंगल्स में मेजबान मुजफ्फरपुर के आयुष ने मुंगर के गौरव को 21-12 व 21-6 से, पटना के रोहित कुमार ने गया के संदीप कुमार को 21-6 व 21-21-6 से, पटना के नितेश कुमार सिंह ने सहरसा के संपूर्ण को 21-11 व 21-17 से, समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने मुंगेर के आंनद राज को 21-17 व 21-15 से, मोतिहारी के कुमार अक्षत ने पटना के राज श्रीवास्तव को 21-8 व 21-...