हरिद्वार, जुलाई 15 -- ऋषिकुल आयुर्वेदिक तथा गुरुकुल आयुर्वेदिक विवि तथा चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का वेतन को लेकर कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान अन्य विभागों के कर्मचारी संगठनों का पूर्ण समर्थन मिला। सभी संगठनों ने स्पष्ट किया कि यदि कर्मचारियों के लंबित वेतन के लिए बजट जारी नहीं हुआ तो 17 जुलाई को सरकार और विवि प्रशासन का पुतला दहन किया जाएगा। धरना स्थल पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी, जिला मंत्री दीपक चौहान, सिंचाई विभाग कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मनोज बर्छीवाल तथा पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी और सहलाकर डॉ. संतोष चमोला अपने समर्थकों सहित पहुंचे और आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...