वाराणसी, जनवरी 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) ने अधिनियम 2020 के तहत आयुर्वेद सर्जन को 58 तरह की सर्जरी का अधिकार दिया है। पांच साल बाद ये अधनियम यूपी में लागू नहीं हुआ। जबकि महाराष्ट्र पंजाब, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में इसे लागू कर दिया है। ये बातें नेशनल नीमा सर्जिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सिगरा स्थित होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर ही। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम को प्रभावि तरीके से लागू करने के उद्देश्य हम लोग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा है। उन्होंने आस्वस्त किया कि यह आयुर्वेद चिकित्सकों तथा मरीजों के हित में होगा लिहाजा इसे लागू किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद विद्यार्थी ने कहा प्रदेश सरकार आयुर्वेद के म...