हरिद्वार, फरवरी 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मी ने वेतन और स्टाइपेंड को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है, जबकि पीजी स्कॉलर को चार माह से स्टाइपेंड नहीं मिला है। शिक्षक संघ महासचिव डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि एक ओर सरकार उत्तराखंड को आयुष प्रदेश बनाने की मुहिम चलाने की बात कह रही है। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के बजट को रोककर शिक्षकों को तिल तिल कर जीने को मजबूर किया जा रहा है। पीजी स्कॉलर ने धरने पर बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे और स्टाइपेंड नहीं मिलने तक कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...