देहरादून, जून 28 -- आयुर्वेद विश्वविद्यालय से जुड़े शिक्षकों ने चिकित्सा कार्यों को छोड़कर बाकी सभी कार्यों का शनिवार से बहिष्कार शुरू कर दिया है। शिक्षक पिछले चार महीने से रुके हुए वेतन को जारी करने की मांग कर रहे हैं। आंदोलनरत शिक्षकों ने पहले दिन कुलसचिव के साथ ही परिसर निदेशकों का घेराव भी किया। वेतन नहीं मिलने से खफा आयुर्वेद विश्वविद्यालय टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पूर्व में आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ऋषिकुल, गुरुकुल और मुख्य परिसर के सभी शिक्षकों ने चिकित्सा कार्यों को छोड़कर अन्य सभी कार्यों का पूर्ण बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शित किया। कुलसचिव एवं परिसर निदेशकों का घेराव भी किया गया। एसोसिएशन ने कहा कि यह अत्यंत अमानवीय है कि पिछले चार महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। शिक्षक कर्...