हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बीच कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। इससे कर्मचारियों की स्थिति खराब हो गई है और वे चार महीनों से वेतन के बिना गुजारा कर रहे हैं। कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों और विवि प्रशासन से कई बार मांग की है, लेकिन वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उत्तराखंड विश्वविद्यालय महासंघ ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...