देहरादून, अप्रैल 28 -- देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून के मुख्य परिसर स्थित प्रशासनिक भवन सभागार में आज मंगलवार को ई-ऑफिस और ई-हॉस्पिटल साफ्टवेयर को लेकर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। रजिस्ट्रार रामजी शरण शर्मा ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली से दक्षता के साथ ही पारदर्शिता को बढ़ाया जाएगा। जबकि ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के माध्यम से मरीजों एवं उपचार का केंद्रीकृत डाटा तैयार किया जाएगा। इससे टेलीमेडिसिन से आयुर्वेद को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों एवं गांवों तक पहुंचाने का कार्य भी सक्रिय रूप से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...