हरिद्वार, मई 24 -- हरिद्वार,संवाददाता। आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के सचिव दीपेन्द्र चौधरी ने उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के ऋषिकुल और गुरुकुल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ वर्षों से लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने शिक्षकों और कर्मचारियों से सीधे संवाद कर वेतन, प्रमोशन, एरियर, आधारभूत सुविधाओं समेत विभिन्न मुद्दों को समझा। उन्होंने त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान राष्ट्रीय आयुष चिकित्सा आयोग की गाइडलाइन के तहत शिक्षण, चिकित्सा एवं प्रशासनिक ढांचे को आधुनिक बनाने पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...