हरिद्वार, सितम्बर 21 -- ऋषिकुल स्थित उत्तराखंड आयुर्वेद विवि की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है। ऐसे में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। इन दिनों मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह तबाही मची हुई है। हरिद्वार में भी विद्यालयों, मकानों, सरकारी कार्यालयों की छत, दीवार गिर रही हैं। ऋषिकुल तिराहे से हाईवे की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे विवि की दीवार भी गिरने की कगार पर है। परिसर निदेशक डॉ.दिनेश चंद्र ने बताया कि बजट की कमी के कारण कोई विकास कार्य नहीं हो रहा हैं। बजट आते ही दीवार को भी ठीक करवा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...