नैनीताल, जनवरी 30 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण कार्मिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ की ओर से इस मुद्दे पर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत और महामंत्री प्रशांत मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जल्द शासन द्वारा वेतन संबंधी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। नैनीताल में हुई बैठक में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर इस मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया। महासंघ के सदस्यों ने कहा कि वेतन न मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यदि शासन ने जल्द समाधान नहीं निकाला तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर हों...