देहरादून, नवम्बर 7 -- आयुर्वेद विवि की ओर से 2022 बैच के बीएएमएस प्रथम वर्ष की परीक्षा का परिणाम लगभग एक साल बाद घोषित किया गया है। कई छात्रों को फेल या डिटेन कर दिया गया, जिससे इनका संकट बढ़ गया है। क्योंकि अब द्वितीय वर्ष की पढ़ाई को भी एक साल इनका बीत गया है। छात्रों ने विवि की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। कहा कि उनका करियर इस सुस्ती की भेंट चढ़ सकता है। शैक्षणिक विशेषज्ञों का भी मानना है कि इस तरह की प्रशासनिक देरी से छात्रों के करियर पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। कहना है विश्वविद्यालय को विशेष परीक्षा आयोजित कर छात्रों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। छात्र अब सीधे शासन से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। बीएएमएस कोर्स के ढांचे के अनुसार प्रत्येक डेढ़ वर्ष पर फाइनल परीक्षा, प्रत्येक छह माह पर टर्मिनल परीक्षा और प्रत्येक दो माह पर पीरिया...