बरेली, जून 1 -- आयुर्वेद में कई असाध्य रोगों का इलाज है लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की तरफ कम आ रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि आयुर्वेद के क्षेत्र में जो नए शोध हो रहे हैं, उनका प्रचार- प्रसार किया जाए, जिससे लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके। रविवार को आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का प्रदेश सरकार के आयुर्वेद एवं औषधि मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभागार का उद्घाटन करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं मंत्री दयाशंकर मिश्र ने डिजिटल लाइब्रेरी, भोजनालय, व्यायाम शाला, औषधि भंडार गृह समेत ओपीडी और वार्ड देखा। उन्होंने कई मरीजों से मेडिकल कॉलेज में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर डीके मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी ...