रांची, सितम्बर 15 -- रांची, संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की प्रांतीय शाखा- झारखंड राज्य आयुर्वेद सम्मेलन का चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. अरुण कुमार के निर्देशन में ब्राह्मण धर्मशाला में सोमवार को हुआ। इसमें डॉ. जगन्नाथ त्रिपाठी को अध्यक्ष, डॉ. उमेश्वर शर्मा को महामंत्री, डॉ. योगेन्द्र कुमार मिश्रा को प्रवर उपाध्यक्ष और डॉ. परमहंस प्रसाद को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अन्य पदों पर भी सदस्यों का चयन हुआ। चुनाव के बाद डॉ. त्रिपाठी ने सदस्यों से आह्वान किया कि 23 सितंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राज्य और जिला स्तर पर चिकित्सा शिविर आयोजित करें। इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय और उपयोगी जड़ी-बूटियों के महत्व से आम जनता को अवगत कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...