गंगापार, सितम्बर 19 -- लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में 10 वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए थीम के साथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी, आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन प्रदर्शनी और प्रकृति परीक्षण के स्टाल लगाए गए। औषधीय पौधों की प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का प्रदर्शन किया, साथ ही उनके उपयोग, फायदे और वैज्ञानिक महत्व पर जानकारी दी। प्रधानाचार्य डा.केदारनाथ उपाध्याय, डा एसपी पाल, डा परवेज अहमद, डा संतोष कुमार मौर्य, डा अवनीश पाण्डेय, डा अरुण सिंह, डा सुषमा तिवारी, डा अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...