लखनऊ, सितम्बर 1 -- आयुर्वेद सेवाएं उप्र के महानिदेशक आईएएस मानवेंद्र सिंह सेवानिवृत्त हो गए हैं। अब उनकी जगह नए निदेशक की तलाश तेज हो गई है। हजरतगंज के एक होटल में उनका विदाई एवं सम्मान समारोह हुआ। सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना की। समारोह में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजकुमार यादव, टूड़ियागंज राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. डीके मौर्य, अस्पताल प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. शची श्रीवास्तव, डॉ. शरद जौहरी, डॉ. सुधा सिंह समेत निदेशालय के अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...