शाहजहांपुर, मार्च 13 -- स्वास्थ्य महकमे में आयुर्वेदिक विभाग में भर्ती होने से पहले ही सीडीओ द्वारा पकड़े गए फर्जीवाड़े के बाद रिटायर्ड सीएमओ सहित अन्य डाक्टर अपनी गर्दन जांच में न फंसे, इससे बचने की जुगत में लग गये है। वही सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने नियुक्ति में फर्जीवाड़े किए जाने की कोशिश में दोषियों के खिलाफ शासन को लिखने के बाद अधिकारियों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की एक एक गतिविधियों पर नजर रखने को लगा दिया है। जिला स्तर से भी आयुर्वेदिक विज्ञप्ति मामले में जांच शुरू करा दी है। सीडीओ स्वयं पुरानी विज्ञप्ति वाली फाइलों को मंगवाकर उनकी समीक्षा कर बिन्दुवार अवलोकन कर रिपोर्ट बना रही है। बता दें कि रिटायर्ड सीएमओ द्वारा आयुर्वेदिक विभाग में निकली वैकेंसी में जो शर्त बदली थी। उसमें आवेदक से छह महीने का संबधित पद के लिए अनुभव मांगा गया था, ...