बलिया, अगस्त 14 -- बलिया, संवाददाता। आयुर्वेद फार्मासिस्ट की भर्ती का रास्ता साफ कराने की मांग को लेकर आयुर्वेद फार्मासिस्टों ने लखनऊ में निदेशक को संबोधित ज्ञापन दिया। बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पूर्व में जारी आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट भर्ती की विज्ञप्ति के खिलाफ कुछ प्रशिक्षण प्राप्त फार्मासिस्टों ने उच्च न्यायालय की शरण ली है। दशकों इंतजार के बाद जब भर्ती आई, वह भी न्यायिक पेंच में उलझ गई। इसके चलते अभ्यर्थियों की आर्थिक और मानसिक स्थिति दयनीय हो गई है। वे अवसाग्रस्त हो गए हैं। उनमें निराशा है। कारण कि इनमें से एक बड़ा वर्ग आयु सीमा प्रतिबंधित होने के कगार पर आ चुका है। ज्ञापन के माध्यम से निदेशक से अनुरोध किया है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपने स्तर से तत्काल हस्तक्षेप करें। शासन स्तर से उचित, प्रभावी और ...