मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- फोटो::विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा आयोजित धनवंतरि जयंती समारोह में वरिष्ठ चिकित्सक को सम्मानित करते सदस्य। मुरादाबाद, संवाददाता। भगवान धनवंतरि जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को विश्व आयुर्वेद परिषद की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली रोड स्थित रेस्टोरेंट पर किया गया। अध्यक्षता डॉ. प्रियंकर ने की। संचालन डॉ. संजीव सक्सेना, डॉ. एसएस राजपूत और डॉ. भास्कर अग्रवाल ने किया। प्रतिभागी चिकित्सकों ने आरोग्य के क्षेत्र में भगवान धनवंतरि के योगदान पर प्रकाश डाला। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आयुर्वेद चिकित्सा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के गुरु डॉ. एसपी गुप्ता मुख्य अतिथि, डॉ. सुशील कुमार माथुर और डॉ. श्याम सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. राहुल य...