मऊ, मई 1 -- मऊ। नगर क्षेत्र के भीटी चौराहा के पास नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुर्वेद विभाग की तरफ से किया गया। इस दौरान खांसी, दमा, एलर्जी आदि रोगों से सम्बंधित 67 मरीजों का उपचार करते हुए दवा भी प्रदान किया गया। इस दौरान वैद्य गोपाल शरण सिंह ने कहा कि बदलते मौसम में सेहत का ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है। मौसम परिवर्तन से सर्दी, खांसी, बुखार आदि बीमारियों से लोग ग्रसित हो जा रहे हैं। इस अवसर पर वैद्य तेज बहादुर सिंह, डॉ. आलोक सिंह ने मरीजों का उपचार किया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...