रुडकी, सितम्बर 23 -- क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में मंगलवार को 10वां आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने आयुर्वेद और भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव डॉ. रकम सिंह और निदेशक डॉ. ऋषभ कुमार जैन ने किया। डॉ. रकम सिंह ने कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक संपूर्ण कला है। कहा कि आज जब पूरी दुनिया स्वास्थ्य संकट से जूझ रही है, तब आयुर्वेद ही वह प्रकाशपुंज है जो मानवता को स्वस्थ जीवन का मार्ग दिखा सकता है। इसके बाद छात्र छात्रओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में डॉ प्रियंका शर्मा, प्राचार्य प्रो. डॉ. जितेन्द्र कुमार राणा, डॉ. चारू शर्मा, डॉ. रजनीकांत, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. मयंक बिश्नोई, ...