मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- दसवां आयुर्वेद दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। आयुष चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में इस मौके पर आयुष मेले का आयोजन टाउनहाल स्थित पुराना अस्पताल परिसर में किया गया, जिसमें विभिन्न स्टालों के माध्यम से लोगों को आयुष चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर मरीजों की सेहत जांची गई और इलाज के लिए उन्हें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां दी गईं। स्वास्थ्य संवर्द्धन में कारगर आने वाली जड़ी बूटियों एवं औषधीय पौधों के बारे में भी जानकारी दी गई। मेले का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने किया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ.अमरदीप सिंह नायक ने आरोग्य को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से जुड़े पहलुओं पर जानकारी दी। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.सत्यप्रकाश गुप्ता, योग प्रशिक्षक गौरव त्यागी...